Story Tag: सनी कौशल
सनी कौशल ने अपनी 'परजाई जी' कैटरीना के लिए लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट medhajnews.in
मुंबई: अभिनेता और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने अपनी 'परजाई जी' यानी कैटरीना कैफ के लिए एक नोट लिखकर कौशल परिवार में उनका स्वागत किया है।सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर विक्की और कैटरीना की शादी की है, जहां दोनों लवबर्डस 'फेरे' लेते नजर आ रहे हैं।